पारस्परिक तबादलों के लिए नहीं बन पा रहे पेयर
Meerut News - मेरठ में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, लेकिन मेरठ में असंतुलन बना हुआ है। बड़ी संख्या में शिक्षक मेरठ में नियुक्ति के इच्छुक हैं, जबकि बाहर जाने के...

मेरठ। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई हो, लेकिन मेरठ में इस योजना को लेकर असंतुलन की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में शिक्षक मेरठ में नियुक्ति पाने के इच्छुक हैं, लेकिन मेरठ से बाहर जाने के इच्छुक शिक्षकों की संख्या ना के बराबर है। इस कारण ‘पेयर नहीं बन पा रहे। राज्य सरकार ने पारदर्शिता के लिए पारस्परिक तबादला पोर्टल चालू किया है। पोर्टल पर शिक्षक अपने इच्छित जिले और स्कूल के अनुसार आवेदन करते हैं और यदि कोई दूसरा शिक्षक उसी स्थान पर आने का इच्छुक हो तो दोनों का आपसी सहमति से तबादला हो सकता है। मेरठ जिले में यह प्रक्रिया असंतुलित रुचि के चलते जटिल हो गई है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस बार मेरठ से बाहर स्थानांतरित होने के लिए कुछ शिक्षकों ने ही आवेदन किया है, जबकि मेरठ आने के लिए सैकड़ों शिक्षक कतार में हैं। कई शिक्षक शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें सिस्टम पर उनका उपयुक्त जोड़ीदार नहीं मिल पा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।