लव जिहाद के खिलाफ मोर्चा खोलेगी शिवसेना
Moradabad News - शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की। यह जानकारी ग्राम भैंसिया स्थित हनुमान मंदिर पर...

शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन ग्राम भैंसिया स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी अवधेश उपाध्याय ने कहा कि लव जिहाद के विरोध और सनातन संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए शिवसेना विशेष अभियान चलाएगी। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सम्मेलन भी आयोजित होंगे। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने सम्मेलन में पहुंचे सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, भारत अरोड़ा, अरुण ठाकुर, हरि सिंह सोनू, पतिराम, चंद्रपाल प्रजापति, विकास, अर्जुन, कैलाश, मनोहर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।