कर्मियों का लिया फीडबैक, उम्मीद कार्ड के बारे में पूछा
Orai News - सीनियर डीपीओ ने देखा रेलवे स्टेशन, जाना व्यवस्थाएंउरई। संवाददाता उ.म. रेलवे झांसी मंडल के सीनियर डीपीओ राजेश कुमार ने उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन का म

उरई, संवाददाता। उ.म. रेलवे झांसी मंडल के सीनियर डीपीओ राजेश कुमार ने उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना कर यात्री व कर्मचारी से जुड़ी सुख सुविधाओं को देखा। कर्मचारी सहायता केंद्र में मौजूद क्लर्क अवधेश कुमार से कर्मचारियों का फीड बैक लिया और उम्मीद कार्ड के बारे में भी पूछा। शनिवार देर शाम आए सीनियर डीपीओ ने एसएस आफिस से निरीक्षण की शुरूआत की। उसके बाद जीआरपी थाना, आरपीएफ और बुकिंग आफिस भी गए। सीसीआई सतेंद्र बसंल से बुकिंग आफिस को और व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। आरक्षण और टिकट विंडो पर मौजूद कर्मचारियों से संवाद कर जरुरी दिशा निर्देश दिए।
वहीं, आईओडब्लू विवेक दुबे से अमृत भारत से स्टेशन पर चल रहे कामों के बारे में जाना। एसएस एसके खरे को टे्रनों के संचालन में सतर्कता और सजगता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।