Lawyer Anil Kumar Pal Attacked in Kunda Assault by Rivals Leads to Serious Injuries तहसील परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, केस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyer Anil Kumar Pal Attacked in Kunda Assault by Rivals Leads to Serious Injuries

तहसील परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, केस

Pratapgarh-kunda News - कुंडा के पूरे किशुनी गांव के निवासी अनिल कुमार पाल, जो वकील हैं, पर रंजिश के चलते हमला किया गया। आरोपियों ने उन्हें गालियां दी और बाद में ईंट से सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 9 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
 तहसील परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, केस

कुंडा, संवाददाता। महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे किशुनी गांव निवासी अनिल कुमार पाल दीवानी न्यायालय में वकालत करते हैं। आठ अप्रैल की शाम करीब सवा चार बजे वह फोटो कॉपी कराकर तहसील परिसर जा रहे थे। आरोप है कि तभी रंजिश में गौरी शंकर तिवारी, अमित तिवारी, अजय तिवारी ने गालियां दीं और कहा कि तुम्हें वकालत नहीं करने देंगे। विरोध करने पर आरोपी भिड़ गए और उन्हें पीटने लगे। अधिवक्ताओं के बीच-बचाव से उनकी जान बची। वह तहसील के पिछले हिस्से में बैठकर पुलिस के लिए प्रार्थना पत्र लिख रहे थे। आरोप है कि तभी आरोपी दोबारा पहुंचे और ईंट से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों के दौड़ने पर आरोपी दोबारा तहसील में दिखने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। साथी उन्हें सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टर ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित अनिल कुमार पाल की तहरीर पर गौरीशंकर तिवारी, अमित तिवारी, अजय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।