Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMother-Daughter Assaulted Over Wall Construction Dispute Viral Video
मां-बेटी को बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल
Pratapgarh-kunda News - पट्टी में पड़ोसी द्वारा घर के सामने दीवार बनाने के विरोध पर मां-बेटी को बाल पकड़कर पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 11 April 2025 04:29 PM

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने दीवार बनाकर रास्ता रोकने का विरोध करने पर मां-बेटी को बाल पकड़कर मारापीटा गया। इससे दोनों घायल हो गईं। बाल पकड़कर घसीटने, पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पट्टी कोतवाली के हरीपुर बरदैता निवासी लालजी पटेल के घर के सामने पड़ोसी दीवार बना रहा था। लालजी की पत्नी सरिता उन्हें रोकने गई तो लोग उसकी पिटाई करने लगे। बेटी किरन बीच बचाव को पहुंची तो दोनों को बाल पकड़कर घसीटकर पीटा गया। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को मां-बेटी की पिटाई का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा में रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।