Final Day of 180th Urs at Dargah Hafiz Aslamiyan Unity in Diversity मुल्क से सच्ची मोहब्बत और पड़ोसियों से हमदर्दी करना इबादतः फुरकान, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFinal Day of 180th Urs at Dargah Hafiz Aslamiyan Unity in Diversity

मुल्क से सच्ची मोहब्बत और पड़ोसियों से हमदर्दी करना इबादतः फुरकान

Sitapur News - खैराबाद में दरगाह हाफिजिया अस्लमियां में 180वें उर्स का अंतिम दिन मनाया गया। सभी धर्मों के लोग श्रद्धा अर्पित करने पहुंचे। उर्स में सूफियाना कलाम पेश किया गया। सज्जादानशीन ने देश प्रेम और नमाज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
मुल्क से सच्ची मोहब्बत और पड़ोसियों से हमदर्दी करना इबादतः फुरकान

खैराबाद, संवाददाता। स्थानीय दरगाह हाफिजिया अस्लमियां में 180वें पांच दिवसीय उर्स के पांचवें और अंतिम दिन हाफिज असलम मियां अलैहिर्रहमा के 126वें कुल शरीफ के बाद समापन हो गया। उर्स में सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों ने शिरकत करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उर्स में दरगाह के मीर कव्वाल गुफरान अहमद, फरीद खैराबादी, अनस फिरोजाबादी, शबीह खैराबादी ने सूफियाना कलाम पेश किया। इस अवसर पर सज्जादगान में शोएब मियां, सैय्यद अजीजुल हसन रिजवी मदनी मियां, सैय्यद गयास मियां, मौलाना हाजी सैय्यद अजहर मियां चिश्ती, एजाज हसन खान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सज्जादानशीन हाजी सैय्यद फुरकान मियां ने कहा कि हमें अपने मुल्क व पड़ोसियों से मोहब्बत और हमदर्दी रखनी चाहिए।

नमाज की पाबंदी करना फर्ज है। उर्स में बड़ौदा गुजरात, हैदराबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र व बिहार के अलावा कई प्रांतों और उप्र के तमाम जनपदों से आकर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उर्स के समापन पर दरगाह के मतवल्ली सैय्यद नवेद असलम हाशमी सलमी मियां ने नगर की जनता, पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।