SP MP Aditya Yadav Said To kya babaji balatkari MLA ke ghar par bulldozer chalwayenge ...तो क्या बाबाजी बलात्कारी विधायक के घर पर चलवाएंगे बुलडोजर? सपा सांसद आदित्य यादव का योगी पर तंज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSP MP Aditya Yadav Said To kya babaji balatkari MLA ke ghar par bulldozer chalwayenge

...तो क्या बाबाजी बलात्कारी विधायक के घर पर चलवाएंगे बुलडोजर? सपा सांसद आदित्य यादव का योगी पर तंज

बदायूं सपा सांसद आदित्य यादव ने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य मामले में सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या बलात्कारी विधायक के आवास पर बुलडोजर चलेगा? कोर्ट के आदेश के बाद भी बदायूं पुलिस ने विधायक और गैंग पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 14 Dec 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on
...तो क्या बाबाजी बलात्कारी विधायक के घर पर चलवाएंगे बुलडोजर? सपा सांसद आदित्य यादव का योगी पर तंज

बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या बलात्कारी विधायक के आवास पर बुलडोजर चलेगा? कोर्ट के आदेश के बाद भी बदायूं पुलिस ने विधायक और गैंग पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। बलात्कारी विधायक व उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते हैं और जमीन कब्जाते हैं।

सपा सांसद आदित्य यादव ने कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक हरीश शाक्य के मामले में योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने हिन्दुस्तान की खबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बदायूं के बलात्कारी विधायक व उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते हैं जमीन कब्ज़ाते हैं। कोर्ट के निर्देश पर एफ.आई.आर. और कार्यवाही के निर्देश दिए गए है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है क्या बाबा जी अपने बलात्कारी विधायक के मकान पर भी बुलडोजर चलाएंगे।"

बिल्सी विधायक पर गैंगरेप का आरोप

बदायूं के विशेष न्यायलय एमपी-एमएलए कोर्ट व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलू चौधरी की अदाल ने बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने पीड़ित ललित कुमार की याचिका पर बिल्सी विधायक और उनके द्वारा बनाए गए गैंग पर मुकदमा लिखकर एफआईआर की कॉपी 10 दिन के अंदर तलब की है। हरीश शाक्य व पूरे गैंग पर बदायूं में पूनम लॉन के पास जमीन कब्जाने, हत्या का झूठा मुकदमा लिखवाने, रेप के केस में झूठा फंसाने, हत्या की धमकी देने और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने वादी की पत्नी के साथ गैंगरेप किया किया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |