अजब हादसाः नई बनी आरसीसी सड़क धमाके के साथ फटी, बाइक सवार छिटके, महिला की मौत
यूपी के कुशीनगर में हैरान करने वाला हादसा हुआ है। यहा नई बनी आरसीसी सड़क धमाके के साथ फट गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दूर छिटककर गिर गए। इससे महिला की मौत हो गई। उसके साथ मौजूद बेटा घायल हो गया है।

यूपी के कुशीनगर में हैरान करने वाला हादसा हुआ है। रामकोला नगर पंचायत में हाल में बनी आरसीसी सड़क धमाके के साथ फटने से चपेट में आई महिला की मौत हो गई। मंगलवार को हुए अजीबोगरीब हादसे से हर कोई हैरान है। महिला भतीजी की शादी के लिए खरीदारी कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी।
रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 निवासी जीतन की बेटी माया देवी (43 वर्ष) अपने पिता के साथ रहती थीं। माया की भतीजी की मंगलवार को शादी थी। तैयारियों में जुटी माया देवी अपने बेट चंद्रेश और मां बताशी देवी के साथ बाइक से रामकोला बाजार खरीदारी करने गई थीं। अपराह्न करीब 3 बजे वह बाइक से वापस लौट रही थी। घटना स्थल पर सड़क ऊंची होने के कारण माया देवी की मां बाइक से उतर गई और सामान लेकर माया बेटे के साथ बाइक से आगे बढ़ीं।
जहां सड़क ऊंची उठ गई थी, वहां से बाइक के गुजरने के दौरान धमाके के साथ सड़क दो हिस्सों में बंट गई। इससे माया देवी बाइक से छिटक कर दूर जा गिरीं और उनके सिर में पीछे की तरफ गंभीर चोट लग गयी। उन्हें रामकोला सीएचसी पर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मौत हो गयी। डॉक्टर के अनुसार सिर में चोट थी और रक्तस्राव बंद नहीं हो रहा था।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अविनाश मिश्र का कहना है कि आरसीसी सड़क के ब्लास्ट होने का मामला कभी सामने नहीं आया है। किसी कारण से सड़क क्रेक हो सकती है। अगर सड़क टूटी है तो नीचे नई मिट्टी भराई होगी या नीचे पाइप लगा होगा और ढलाई के दौरान कम माल का प्रयोग किया गया होगा। इसके कारण ही सड़क दो हिस्से में बंटी होगी।नगर पंचायत रामकोला के ईओ संतोष वर्मा के अनुसार सड़क के ब्लास्ट होने की जानकारी मुझे नहीं थी। इस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।