डेनमार्क से आए प्रतिनिधियों ने संस्कृत भाषा सीखने की उत्सुकता दिखाई
हरिद्वार, संवाददाता।डेनमार्क से आए प्रतिनिधियों ने संस्कृत भाषा सीखने की उत्सुकता दिखाईडेनमार्क से आए प्रतिनिधियों ने संस्कृत भाषा सीखने की उत्सुकता द

हरिद्वार, संवाददाता। डेनमार्क से आए प्रतिनिधियों ने बुधवार को संस्कृत भारती के प्रान्त कार्यालय का दौरा कर संस्कृत भाषा सीखने के प्रति अपनी गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा एक वैज्ञानिक भाषा है, जिसमें ज्ञान का अपार भंडार छिपा हुआ है। प्रतिनिधियों ने संस्कृत भारती की ओर से प्रकाशित पुस्तकों का अवलोकन किया और संस्था की कार्यप्रणाली को समझा। प्रान्त संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने उन्हें जानकारी दी कि संस्कृत भारती विश्व के 27 देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। जिनमें डेनमार्क भी शामिल है। संस्कृत के प्रति उनकी उत्सुकता देख गौरव शास्त्री अत्यंत प्रसन्न हुए। विभाग संयोजक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि संस्कृत भारती अब तक करोड़ों संस्कृत भाषी लोगों को तैयार कर चुकी है और यह प्रयास निरंतर जारी है। बताया कि यह दौरा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।