पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रैली निकाली
हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धानंद चौक तक आक्रोश रैली निकाली। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि यह हमला...

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में विवि के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने विवि परिसर में श्रद्धानंद चौक तक आक्रोश रैली निकाली। विवि के कर्मचारियों ने आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना की। विवि कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले ने मानवता और इंसानियत को शर्मसार किया है। बेगुनाह पर्यटकों पर जानलेवा हमला क्रूरता का उदाहरण है। ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर भारत सरकार को विश्व पटल पर संदेश देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।