उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली का होगा समावेश
कार्यभार नैनीताल, संवाददाता। शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा पद का कार्यभार ग्रहण

नैनीताल, संवाददाता। भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) को शामिल करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध बौद्धिक विरासत को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है। इससे छात्र न केवल वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हों, बल्कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों को भी मजबूती से समझ सकें। यूजीसी के निर्देशों के क्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को उनके कुल आवश्यक क्रेडिट्स का कम से कम 5 प्रतिशत आईकेएस से संबंधित पाठ्यक्रमों में अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यूजीसी के अनुसार, उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका इस परिवर्तन में बेहद महत्वपूर्ण है। कुमाऊं विवि के अधिकारियों की ओर से भी इसपर मंथन शुरू कर दिया गया है। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने कहा कि यह पहल न केवल भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक संपदा को संरक्षित करने में सहायक होगी, बल्कि भारतीय छात्रों को वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।