यात्री पंजीकरण में ओटीपी की अनिवार्यता हटे
चारधाम यात्रा के लिए यात्री पंजीकरण में आधार में दर्ज मोबाइल नंबर मांगे जाने पर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने विरोध किया है। समिति ने पर्यटन सचिव से मुलाकात कर पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने...

चारधाम यात्रा के लिए यात्री पंजीकरण में आधार में दर्ज मोबाइल नंबर मांगे जाने पर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने कड़ा विरोध किया है। समिति ने पर्यटन सचिव से मुलाकात कर यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। बुधवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के सदस्यों ने देहरादून में पर्यटन सचिव से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी दिया। समिति सदस्यों ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड में अंकित मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है, जिसमें ओटीपी को तुरंत बताकर ही यात्रियों का पंजीकरण हो रहा है। ऐसे में यात्रियों के पंजीकरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में अधिकांश यात्री ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उनको इन सब बातों का ज्ञान भी नहीं होता है। इसलिए यात्री पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत चारधाम यात्रा संचालित करने वाली परिवहन कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं, लेकिन यात्री जब यात्रा पोर्टल खोलता हैं तो उसमें छोटे छोटे एजेंटो का नाम तो अंकित दिखता है, लेकिन समिति से जुड़ी कंपनियों के नाम नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में परिवहन संस्थाएं सीधे यात्रा बुकिंग से वंचित रह जाती हैं।
समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि पर्यटन सचिव ने आश्वासन दिया है कि समिति के वाहनों में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण में ओटीपी अनिवार्य नहीं होगी, सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर रही पंजीकरण होगा। इसके अलावा यात्रा पोर्टल पर समिति के अंतर्गत चलने वाले परिवहन संस्थाओं के नाम भी अंकित करवाए जाएंगे। मौके पर टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, यातायात के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, बलवीर सिंह रौतेला, अनिल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।