झबरेड़ा रूट पर चली रोडवेज बस, यात्रियों को राहत
रुड़की, संवाददाता। करीब 24 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को पहली बार एक बस झबरेड़ा रूट पर चलाई गई। पहले दिन जानकारी के अभाव में और समय की जानकारी न

करीब 24 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को पहली बार एक बस झबरेड़ा रूट पर चलाई गई। पहले दिन जानकारी के अभाव में और समय की जानकारी नहीं होने के चलते बहुत से यात्री बस सेवा का लाभ नहीं उठा सके। हालांकि जिन यात्रियों ने बस में सफर किया उन्होंने परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया। उत्तराखंड अलग राज्य बनने के बाद झबरेड़ा क्षेत्र में रोडवेज बसों की सेवा बंद हो गई थी। करीब 24 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को रुड़की डिपो से ट्रायल के आधार पर बस सेवा शुरू की गई। रोडवेज से सुबह बस रुड़की-पुहाना-झबरेड़ा-लखनौता चौराहा-मंगलौर-हरिद्वार रूट पर चलाई गई। झबरेड़ा निवासी निशांत और अंकुश ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है इसलिए वह झबरेड़ा में खड़े होकर मंगलौर जाने के लिए टैंपो का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान रोडवेज बस पास आकर रुक गई। उन्होंने मंगलौर तक सफर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।