अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से घट रही भूमि की उर्वरता: गणेश जोशी
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 197.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित कृषि विभ
रुद्रपुर संवाददाता। कृषि एवं कृषक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 197.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित कृषि विभाग की क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 15 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि क्षेत्र में अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरता घटती जा रही है। अब इस प्रयोगशाला के माध्यम से किसानों की भूमि की मृदा की गुणवत्ता का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा। जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर आदि तत्वों की मात्रा का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें यह जानकारी मिल सकेगी कि उनकी भूमि के लिए किस प्रकार के उर्वरकों का प्रयोग उपयुक्त रहेगा। मंत्री जोशी ने कहा कि वैज्ञानिक जानकारी और सही उर्वरकों के प्रयोग से किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी। जोशी ने किसानों से आग्रह किया कि वह अपनी भूमि का मृदा परीक्षण अवश्य कराएं और इस प्रयोगशाला का अधिकतम लाभ उठाएं। यहां मेयर विकास शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारतीय, प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह तथा किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।