Inspection of Various Roads by Chief Engineer in Khatima लोक निर्माण मुख्य अभियंता ने छेत्र की विभिन्न सड़कों का किया निरीक्षण, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsInspection of Various Roads by Chief Engineer in Khatima

लोक निर्माण मुख्य अभियंता ने छेत्र की विभिन्न सड़कों का किया निरीक्षण

खटीमा के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। पैच मरम्मत कार्य की प्रगति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
लोक निर्माण मुख्य अभियंता ने छेत्र की विभिन्न सड़कों का किया निरीक्षण

खटीमा। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होने अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। |बुधवार को लोनिवि के मुख्य अभियंता इं. पीएस बृजबाल ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण करते हुये प्रतापपुर से सत्रहमील मोटर मार्ग में पैच मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस मार्ग की चौड़ाई केवल 3.00 मीटर होने के कारण मार्ग के किनारे टूटते जा रहें है। जिस कारण मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है जिस हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मार्ग के डेड़ लेन में परिवर्तन का आगणन शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित अभियन्ताओं को निर्देशित किया।

मार्ग में ग्राम भगचुरी पर पैच मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। उन्होने मार्ग में पैच कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने मुंडेली से होते हुए झनकईया, मेलाघाट, लालकोठी, चकरपुर होते हुए बगियाघाट. कंजाबाग आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ग्राम मुंडेली में पैच मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता देखी व सम्बन्धित अभियन्ताओं को पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। सीआरआईएफ के अन्तर्गत खटीमा मेलाघाट मोटरमार्ग के अन्तर्गत किये जाने वाले मार्ग सुदृढ़ीकरण के कार्य के सम्बन्ध में अभियन्ताओं को शीघ्र आगणन कर ऑनलाइन प्रेषित करने के निर्देश दिये व कार्यस्थल की आवश्यकता के अनुसार आगणन में किये जाने वाले प्रवधानों के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उसके बाद निरीक्षण भवन खटीमा में विधानसभा क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता व सितारगंज के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री पुश्कर सिह द्वारा सभी मार्गों को गढ्ढा मुक्त किये जाने के आदेश के अनुपालन में शीर्घ समस्त राज्य मार्गों व अन्य मुख्य मार्गों को पैचलैस करने हेतु निर्देशित करते हुए पूर्व निर्धारित लक्ष्यों को समय पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर इं० नीरज कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता, इं० पीपी तिवारी सहायक अभियन्ता, इं० गिरीश लोहनी, अपर सहायक अभियन्ता व इं० अजीत कुमार सत्संगी, कनिष्ठ अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।