Multifunctional Camp Organized in Nanakmatta to Address Public Issues नानकमत्ता में बहुउद्देशीय शिविर में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMultifunctional Camp Organized in Nanakmatta to Address Public Issues

नानकमत्ता में बहुउद्देशीय शिविर में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को गुरुनानक इण्टर कॉलेज मैदान में में बहुदद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। यहां लोगों की समस्याओं को

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
नानकमत्ता में बहुउद्देशीय शिविर में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

नानकमत्ता, संवाददाता। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को गुरुनानक इंटर कॉलेज मैदान में में बहुदद्देशीय शिविर लगाया गया। यहां लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। रंगकर्मियों व स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बुधवार को आयोजित बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ़ प्रेम सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व दर्जा मंत्री राजपाल सिंह ने किया। शिविर में राजस्व, पशुपालन, स्वास्थ्य, नगरपालिका, समाज कल्याण, गन्ना विकास, जल संस्थान, पूर्ति विभाग समेत सरकारी विभागों ने अपने स्टॉल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। पूर्व विधायक ने तीन वर्ष में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लिए निर्णयों को एतिहासिक बताते हुए जानकारी दी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ह्वील चेयर व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यहां एसडीएम रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, केडी गहतोड़ी, ओमनारायण, विकास गुलाटी, पुष्पेन्द्र, रंजीत सिंह, भास्कर सम्मल, जगजीत सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।