बेतिया में पांच पेट्रोल पंपों पर खुलेगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
बेतिया में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत राज्य में 173 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 5 बेतिया में होंगे। सरकार अनुदान भी...

बेतिया,निज संवाददाता। तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन वाहनों की खरीद पर सरकार अनुदान भी दे रही है। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बेतिया में 5 समेत राज्य में कुल 173 नया चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में इसे विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ही बनाया जाएगा। यह सभी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे। पहले चरण में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन को 50-60 और 100 से 120 किलोवाट का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग को आईओसीएल की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है। सभी पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर संबंधित डीटीओ को परिवहन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है। इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए अब कोई भी व्यक्ति अपने निजी जमीन में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगवा सकता है। निजी जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर सरकार अनुदान भी देगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। सरकारी जमीन लीज पर लेकर भी खोल सकते हैं चार्जिंग स्टेशन : सरकारी जमीन लीज पर लेकर चार्जिंग स्टेशन खोलने वाले को भी सरकार अनुदान देगी। हालांकि यह लाभ उन्हीं व्यक्ति को मिलेगा जो अधिसूचना जारी होने के तीन साल के अंदर मानक के अनुरूप चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर लेते हैं। इसे खोलने के लिए कम से कम 5 कार और 5 बाइक की पार्किंग का जगह होना अनिवार्य है। अनुदान की राशि सिर्फ उन्हें ही मिलेगी जो भारत ईवी चार्जर के मानक को पूरा करेंगे। एसी चार्जर थ्री गंस लगाने पर पहले 600 चार्जर उपकरण या मशीन क्रय पर 75 प्रतिशत और 10000 रुपए अधिष्ठापन मूल्य अनुदान के रूप में मिलेगा। अधिकतम 50 हजार की राशि मिलेगी। एसी चार्जर टू गंस लगाने पर प्रथम 300 चार्जर पर 75 प्रतिशत और 25000 रुपए अनुदान यानी कुल अधिकतम डेढ़ लाख रुपए मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।