JDU MLA daughter in law murdered in Jamui husband gone to Delhi body found in bedroom, servant gave information जमुई में जदयू विधायक की बहू की हत्या, दिल्ली गए थे पति; बेडरूम में मिली लाश, नौकर ने दी जानकारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLA daughter in law murdered in Jamui husband gone to Delhi body found in bedroom, servant gave information

जमुई में जदयू विधायक की बहू की हत्या, दिल्ली गए थे पति; बेडरूम में मिली लाश, नौकर ने दी जानकारी

  • मृतका सुमित्रा देवी का शव बेडरूम से बरामद किया गया। उनके पति व्यवसायी नवीन कुमार घटना के दिन बाहर थे। मृतका सुमित्रा देवी के पति नवीन कुमार वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के बड़े भाई के पुत्र है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 March 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
जमुई में जदयू विधायक की बहू की हत्या, दिल्ली गए थे पति; बेडरूम में मिली लाश, नौकर ने दी जानकारी

बिहार के जमुई में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत के भतीजे की पत्नी की हत्या कर दी गयी है। मतका सुमित्रा देवी नवीन विधायक के भाई और जमुई के जाने माने व्यवसाई सूर्यनारायण रावत के पुत्र नवीन कुमार की पत्नी थी। पति के आवेदन पर गिद्धौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हाई प्रोफाइल मर्डर केस से सनसनी फैल गयी है।

मृतका सुमित्रा देवी का शव बेडरूम से बरामद किया गया। उनके पति व्यवसायी नवीन कुमार घटना के दिन बाहर थे। मृतका सुमित्रा देवी के पति नवीन कुमार वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के बड़े भाई के पुत्र है। घटना गुरुवार की बतायी जाती है। संदेहास्पद स्थिति में हुई सुमित्रा देवी के मौत की सूचना परिजनों को नौकर द्वारा दी गयी। जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दिया गया। सूचना पाते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्बजीत कुमार दल बल के साथ मृतिका के आवास घटनास्थल पर पहुंचकर शव का अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें:5 लाख लगाओ, 20 लाख कमाओ; झांसा देकर बेतिया के शेयर ट्रेडर से 7 लाख की ठगी

मौके से एफएसएल टीम घटना से जुड़े कई तरह के वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाये गए हैं। फिलहाल मामले में गिद्धौर पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गहनता से मामले से जुड़े विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इधर संदेहास्पद स्थिति में हुए महिला सुमित्रा देवी के मौत मामले में पति नवीन कुमार द्वारा गिद्धौर पुलिस को बताया गया है कि वो अपने व्यवसाय से जुड़े कार्य को ले 12 मार्च को कोलकाता से दिल्ली गये हुए थे। वहीं 13 मार्च को दिल्ली से वैष्णो देवी गये हुए थे। वैष्णो देवी से लौटने के क्रम में उन्हें 20 मार्च को सुबह सात बजे नौकर नीतीश कुमार पिता मदन राय द्वारा सूचना मिली कि आंटी बेड से नीचे गिरी हुई है। मेरे द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी। परिजनों ने देखा तो मेरी पत्नी मृत अवस्था मे पड़ी थी। मामले में मृतिका के पति नवीन कुमार द्वारा गिद्धौर थाना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़ें:कैसे होगी किसान की बेटी की शादी? 18 अप्रैल को आने वाली है बारात, 2.9 लाख चोरी

कहते हैं एसडीपीओ

गिद्धौर में संदेहास्पद स्थिति में हुए मौत मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्धौर थाना द्वारा सूचना मिली कि एक महिला सुमित्रा देवी पति नवीन रावत की मौत उनके घर मे हो गयी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाये गये हैं। घटना से जुड़े तकनीकी बिंदुओं पर पुलिसिया अनुसंधान जारी है। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरे मामले में मृतिका के पति नवीन कुमार द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का उदभेदन करेगी।

ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के लिए पाकिस्तान से आई युवती को जमानत, नेपाल के रास्ते पहुंची थी बिहार
ये भी पढ़ें:बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे वृषिण पटेल