Major administrative reshuffle in Bihar 16 officers including 2 IAS transferred 4 Deputy SPs also changed बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 2 IAS समेत 16 अधिकारियों का तबादला, 4 डिप्टी एसपी भी बदले गए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Major administrative reshuffle in Bihar 16 officers including 2 IAS transferred 4 Deputy SPs also changed

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 2 IAS समेत 16 अधिकारियों का तबादला, 4 डिप्टी एसपी भी बदले गए

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमें दो आईएएस समेत 16 पदाधिकारी शामिल हैं, इसके अलावा 4 डिप्टी एसपी को भी इधर-उधर किया गया है। बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग के सचिव निर्मल कुमार को सासाराम नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 2 IAS समेत 16 अधिकारियों का तबादला, 4 डिप्टी एसपी भी बदले गए

भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों और बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग के सचिव निर्मल कुमार (2011 बैच) को स्थानांतरित करते हुए रोहतास के सासाराम नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव सहिला (2018 बैच) को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।

इसके साथ ही गृह विभाग ने चार पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है। शनिवार की देर शाम विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई। विशेष सुरक्षा दल के डीएसपी रहे कामाख्या नारायण सिंह को बिहार पुलिस मुख्यालय में डीएसपी, विधि-व्यवस्था शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विशेष सुरक्षा दल के डीएसपी रहे मनोरंजन भारती को बीसैप-14, पटना का डीएसपी बनाया गया है। इनके अतिरिक्त पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मो. आदिल बेलाल को बीसैप-10 जबकि राकेश रंजन को बीसैप-5 का डीएसपी नियुक्त किया गया है।