दक्षिण अफ्रीका व स्लोवाकिया के विशेषज्ञ बताएंगे औद्योगिक तकनीक की बारीकियां
मुजफ्फरपुर में शनिवार और रविवार को मैकेनिकल इंडस्ट्रियल तकनीक पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका और स्लोवाकिया के विशेषज्ञ शामिल होंगे। सेमिनार हाइब्रिड मोड में होगा, जिसमें...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शनिवार और रविवार को मैकेनिकल इंडस्ट्रियल तकनीक पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार में दक्षिण अफ्रीका और स्लोवाकिया के विशेषज्ञ औद्योगिक तकनीक के बारे में बताएंगे। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि सेमिनार भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से हो रहा है। सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा, जिसमें प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ सकेंगे। संयोजक प्रो. आशीष ने बताया कि अबतक देश और विदेश से 275 शोध पत्र के सारांश प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें स्वीकृत शोध पत्र के सारांशों की संख्या 177 है।
सेमिनार में डॉ. सेरगेई ह्लोच (टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ कोसिस, स्लोवाकिया), डॉ. शेखर रकुर्ती, डॉ. वेलापी मसोमी (यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ अफ्रीका), डॉ. अमित राय दीक्षित (आईआईटी आईएसएम धनबाद), डॉ. मनोरंजन पाठक (आईआईटी पटना), डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. कुलदीप सक्सेना और डॉ. अजय कुमार शामिल होंगे। इनके अलावा भारत के विभिन्न एनआईटी और प्रमुख तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञ भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस आयोजन की मुख्य संरक्षक डॉ. प्रतिमा, आईएएस (सचिव, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार) तथा संरक्षक अहमद महमूद, आईएएस (अतिरिक्त सचिव, बिहार सरकार) हैं। सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. आलोक रंजन और प्रो. अंकित कुमार हैं। तकनीकी कोर समिति में प्रो. इरशाद आलम, प्रो. मनहर कुमार साह, प्रो. इरफान हैदर, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. शालिनी आनंद, प्रो. प्रियंका चोपड़ा, प्रो. हेमंत कुमार चौधरी, प्रो. गुलशन कुमार, डॉ. जिगेश यादव, प्रो. पप्पू कुमार, प्रो. विकास कुमार और प्रो. ऋषभ शर्मा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।