Muzaffarpur Faces Shortage of Anti-Rabies Vaccines Patients Affected सदर अस्पताल में एंटी रेबीज नहीं, 50 से अधिक मरीज लौटे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Faces Shortage of Anti-Rabies Vaccines Patients Affected

सदर अस्पताल में एंटी रेबीज नहीं, 50 से अधिक मरीज लौटे

मुजफ्फरपुर में एंटी रेबीज की दवा की आपूर्ति ठप हो गई है। सदर अस्पताल में 50 से अधिक मरीज बिना इंजेक्शन के लौट रहे हैं। बीएमएसआईसीएल से 1100 डोज आई थी, लेकिन अब खत्म हो गई है। मरीजों को यह भी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में एंटी रेबीज नहीं, 50 से अधिक मरीज लौटे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडल के 12 जिलों में एंटी रेबीज की दवा की आपूर्ति ठप है। मुजफ्फरपुर में दो दिन से लगातार सदर अस्पताल से 50 से अधिक मरीज बिना इंजेक्शन लिए वापस हो रहे हैं। सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को यह भी नहीं बताया जा रहा कि एंटी रेबीज की सूई कब आएगी। कर्मियों ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है कि दवा कब तक आएगी। बीएमएसआईसीएल से चार मई को जिले में सदर से पीएचसी तक के लिए एंटी रेबीज की 1100 दवा आई थी, लेकिन वह अब खत्म हो गई है।

सदर अस्पताल में ही हर महीने 1200 से 1500 दवा की खपत होती है। इसके अलावा पीएचसी में भी एंटी रैबीज की सूई पड़ती है। उधर, सदर अस्पताल में एंटी रेबीज की सूई नहीं रहने से एसकेएमसीएच में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। पीएमएस विभाग के डॉ रामबाबू प्रसाद ने बताया कि एसकेएमसीएच में अभी तीन हजार एंटी रैबीज की सूई है। हालांकि इम्यूनोग्लोबिन सूई की संख्या 250 ही है। जो मरीज इंजेक्शन लेने आ रहे हैं, उन्हें दी जा रही है। सदर में सूई नहीं मिलने के कारण वहां के मरीज एसकेएमसीएच पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में मंगलवार को काफी भीड़ रही। सामान्य मरीजों के अलावा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने वाले मरीजों की भीड़ थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अधिक भीड़ होने से कई बार मरीजों ने हंगामा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।