paper leak in bihar during annual exmaination 2025 in bihar sitamarhi district बिहार में फिर पेपर लीक, यू-ट्यूब चैनल पर गणित का प्रश्न पत्र वायरल; हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़paper leak in bihar during annual exmaination 2025 in bihar sitamarhi district

बिहार में फिर पेपर लीक, यू-ट्यूब चैनल पर गणित का प्रश्न पत्र वायरल; हड़कंप

  • प्रश्न पत्र वायरल की सूचना पर परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र से मिलना करने पर सभी प्रश्न सही पाए गए हैं। हेडमास्टर ने कोचिंग संचालक पर अवैध रुप से कोचिंग चलाने का भी आरोप लगाया गया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही साइबर थाने में हेडमास्टर के बयान पर एफआईआर कर जांच शुरु कर दी गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, सीतामढ़ीWed, 19 March 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर पेपर लीक, यू-ट्यूब चैनल पर गणित का प्रश्न पत्र वायरल; हड़कंप

बिहार में विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। अब एक बार फिर बिहार में पेपर लीक हुआ है। सीतामढ़ी जिले के सरकारी स्कूलों में चल रहे वार्षिक परीक्षा में गणित की परीक्षा के पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल हो गया। प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना के बाद सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ के निर्देश पर डुमरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय के एचएम उमेश महतो ने साइबर थाने में एफआईआर करायी है। इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-41 में भाड़े के कमरे संचालित निजी कोचिंग संस्थान परफेक्ट एजुकेशन सेंटर के संचालक सरफराज शाहिल को आरोपित किया गया है।

स्कूल के हेडमास्टर ने एफआईआर में बताया है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक चल रही वार्षिक परीक्षा के आयोजन के पूर्व ही कक्षा 06 व 07 के गणित विषय का प्रश्न पत्र निजी कोचिंग के संचालक सरफराज अपने यू-ट्यूब चैनल प्वाइंट ऑफ स्टडी एसटीएम पर परीक्षा के पूर्व ही वायरल कर दिया गया, जो गैरकानूनी है और परीक्षा की गोपनीयता को भंग को करता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मृत शिक्षिका को भी ट्रेनिंग लेने का फरमान जारी, गजब कारनामा
ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुस महिला से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी मिली

गणित विषय की परीक्षा 12 मार्च को दूसरी पाली में आयोजित होनी थी और उसने अपने यू-ट्यूब चैनल पर परीक्षा से पहले ही वायरल कर दिया। प्रश्न पत्र वायरल की सूचना पर परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र से मिलना करने पर सभी प्रश्न सही पाए गए हैं। हेडमास्टर ने कोचिंग संचालक पर अवैध रुप से कोचिंग चलाने का भी आरोप लगाया गया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही साइबर थाने में हेडमास्टर के बयान पर एफआईआर कर जांच शुरु कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब पुलिसकर्मियों पर बरसे चप्पल, पिस्टल छिनने का भी प्रयास; 4 जख्मी
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, मंत्री ने बताया

अंग्रेजी का प्रश्नपत्र भी वायरल होने की होती रही चर्चा

जिले में कक्षा 1 से 8 के प्रश्न पत्र वायरस की घटना के बाद अब मंगलवार को पूरे दिन यूट्यूब पर ही 19 मार्च को 11वीं की होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी तेजी से वायरल होने की चर्चा होती रही। वहीं मंगलवार को संचालित गणित व भूगोल की परीक्षा के प्रश्न पत्र की भी वायरल होने की चर्चा होती रही। हालांकि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ रिशु राज सिंह से पूछने पर उन्होंने इसकी पुष्टि किए बिना कहा कि मामले की जांच कर प्रश्न पत्र की गोपनीयता वायरल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि17 मार्च को डुमरा प्रखंड के बरियारपुर स्थित एक निजी कोचिंग संचालक द्वारा यूट्यूब पर कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पत्र वायरल मामले में विभागीय आदेश पर आदर्श मध्य विद्यालय बरियारपुर के एचएम द्वारा साइबर थाने में संबंधित कोचिंग संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या