Tragic accident in Arwal Truck crushes bike riding family two brothers die mother condition critical अरवल में दर्दनाक हादसा; ट्रक ने बाइकसवार परिवार को रौंदा, दो सगे भाइयों की मौत, मां की हालत गंभीर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tragic accident in Arwal Truck crushes bike riding family two brothers die mother condition critical

अरवल में दर्दनाक हादसा; ट्रक ने बाइकसवार परिवार को रौंदा, दो सगे भाइयों की मौत, मां की हालत गंभीर

अरवल जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें सोहसा गांव निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 12 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
अरवल में दर्दनाक हादसा; ट्रक ने बाइकसवार परिवार को रौंदा, दो सगे भाइयों की मौत, मां की हालत गंभीर

अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शनिवार की सुबह बेलसार के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें सोहसा गांव निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक सोहसा गांव निवासी समीर शर्मा के (17 वर्षीय) पुत्र संतोष कुमार और छोटा भाई सर्वेश शर्मा (6 वर्ष) अपनी मां अर्चना कुमारी (35 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर अरवल जा रहे थे। संतोष ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी। वह अपने भाई सर्वेश का इलाज कराने के लिए सुबह घर से निकला था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया।

दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह आशा कार्यकर्ता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मेहंदिया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायल महिला को पहले कलेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पटना एम्स भेजा। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:बिहार में जलते अग्निकुंड में 12 लोग गिरे, 3 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं
ये भी पढ़ें:ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन की मौत, विदाई से लौट रही कार का हादसा; 4 मौतें
ये भी पढ़ें:तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, पति-पत्नी और दो बेटों की मौत; गया में दर्दनाक हादसा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतकों के पिता समीर शर्मा को सूचना दे दी गई है। वो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक संतोष की मां की मौत के बाद पिता ने मौसी अर्चना से ही शादी की थी। मृतक तीन भाई थे जिसमें दो भाई की मौत हो गई। संतोष भाइयों में सबसे बड़ा था, और सर्वेश छोटा भाई था।

ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं। प्रशासन ध्यान नहीं देता। सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा और पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया। सड़क जाम हटवाकर यातायात बहाल किया गया ।पुलिस ने यूडी मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।