ADC India Communications Ltd will give dividend 24times check record date 24वीं बार कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल को, हर शेयर पर 25 रुपये का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ADC India Communications Ltd will give dividend 24times check record date

24वीं बार कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल को, हर शेयर पर 25 रुपये का फायदा

  • एक्सचेंज को दी जानकारी में ADC India Communications Ltd ने कहा है कि हर एक शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
24वीं बार कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल को, हर शेयर पर 25 रुपये का फायदा

Dividend Stock: इस साल कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में ADC India Communications Ltd भी शामिल है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाना है।

हर शेयर पर 25 रुपये का फायदा

एक्सचेंज को दी जानकारी में ADC India Communications Ltd ने कहा है कि हर एक शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। अगर आपको डिविडेंड का लाभ लेना है तो कल यानी 1 अप्रैल को कंपनी के शेयर खरीद लेने होंगे।

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयर इससे पहले 23 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुके हैं। ADC India Communications Ltd ने पहली बार अपने निवेशकों को 30 मार्च 2001 को डिविडेंड दिया था। आखिरी बार 2 अगस्त को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड और 25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया गया था।

ये भी पढ़ें:चिल्लरों के भाव बिकने वाली कंपनी दे रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 1386.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीच में कई महीने ऐसे आए जब निवेशकों को भारी बिकवाली का दौर देखने को मिला है। वहीं, एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 56 प्रतिशत की तेजी आई है।

कंपनी का 52 वीक हाई 2309.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 860 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 637.93 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।