big change in gold silver price again this week gold surged by rs 910 and silver hiked by rs 3316 सोने-चांदी के फिर बदलाव, इस हफ्ते Gold में ₹910 और Silver में ₹3316 की उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in gold silver price again this week gold surged by rs 910 and silver hiked by rs 3316

सोने-चांदी के फिर बदलाव, इस हफ्ते Gold में ₹910 और Silver में ₹3316 की उछाल

  • Gold Silver Price Today 7 March: इस हफ्ते सोना 910 रुपये और चांदी 3316 रुपये महंगी हो चुकी है। सोने-चांदी के भाव में आज भी नरमी नहीं दिखी। शादियों के इस सीजन का आज आखिरी दिन है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
सोने-चांदी के फिर बदलाव, इस हफ्ते Gold में ₹910 और Silver में ₹3316 की उछाल

Gold Silver Price Today 7 March: शादियों के इस सीजन का आज आखिरी दिन है। अब अगला सीजन अप्रैल से आएगा। सोने-चांदी के भाव में आज भी नरमी नहीं दिखी। शुक्रवार 7 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव 85876 रुपये के मुकाबले आज 90 रुपये महंगा होकर 85966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी के रेट में 336 रुपये का उछाल आया और 96796 रुपये प्रति किलो पर खुला।

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 90 रुपये महंगा होकर 85622 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 83 रुपये चढ़कर 78745 रुपये पर खुला।18 कैरेट का भाव भी 67 रुपये तेज होकर 64474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 52 रुपये ऊपर 50290 रुपये पर पहुंच गई है।

मार्च के पहले हफ्ते में सोने से तीन गुना तेज दौड़ी चांदी

इस हफ्ते सोना 910 रुपये और चांदी 3316 रुपये महंगी हो चुकी है। एक और दो मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण आईबीजेए रेट जारी नहीं करता है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये।

साल 2025 में अब तक सोना 10226 रुपये और चांदी 10779 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

दिल्ली से पटना तक क्या हें रेट

लाइव मिंट पर दिए गए रेट के मुताबिक आज दिल्ली में सोने की कीमत 87653 प्रति 10 ग्राम है तो जयपुर में आज सोने का भाव 87646.0 रुपये प्रति 10 ग्राम। लखनऊ में सोने का ताजा भाव 87669 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दूसरी ओर, चंडीगढ़ में आज सोने का भाव 87662 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली की सर्राफा मंडियों में आज चांदी 102200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही हैं। दूसरी ओर जयपुर में 102600 रुपये, लखनऊ में 103100, चंडीगढ़ में 100900 और पटना में आज चांदी की दरें 102300.0 रुपये/किलोग्राम हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।