can stock market rally continues this week or investors may face hurdel शेयर बाजार की तूफानी तेजी रहेगी जारी या ट्रंप देंगे टेंशन? एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़can stock market rally continues this week or investors may face hurdel

शेयर बाजार की तूफानी तेजी रहेगी जारी या ट्रंप देंगे टेंशन? एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं

  • Stock Market News: स्थानीय शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर घटनाक्रमों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 20 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार की तूफानी तेजी रहेगी जारी या ट्रंप देंगे टेंशन? एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं

Stock Market News: स्थानीय शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर घटनाक्रमों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक बाजार के रुझान, बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निगाह रखेंगे।

ये भी पढ़ें:15000% रिटर्न देने के बाद कंपनी डबल तोहफा देने की तैयारी में

क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स?

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, “इस सप्ताह, सभी की निगाहें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर शुल्क के मोर्चे पर किसी घटनाक्रम और दुनिया पर उसका क्या प्रभाव रहता है, इसपर भी निवेशकों की निगाह रहेगी।”

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकोंं की हुई घरेलू बाजार में वापसी, बीते हुआ ₹8500 करोड़ का निवेश

सोमवार को इंफोसिस के शेयरोंं पर रहेगी निगाह

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर पर सोमवार को सभी की निगाह रहेगी। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.7 प्रतिशत घटकर 7,033 करोड़ रुपये रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “इस सप्ताह हमें भारतीय बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जो एफआईआई की खरीदारी में रुचि, घरेलू महंगाई में कमी और मौसम विभाग के सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी जैसे सहायक कारकों से प्रेरित है।”

अमेरिकी टैरिफ पर भी निगाह

उन्होंने कहा कि इस बीच, यदि अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर तनाव बढ़ता है, तो बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं कंपनियों के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया है। तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, बैंक ने आवास और कॉरपोरेट कर्ज में मूल्य को लेकर चिंता जताई है जिससे उसकी ऋण वृद्धि प्रभावित हो रही है।

आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये के एकीकृत शुद्ध लाभ की घोषणा की है। छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत के लाभ में रहा।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त पिछले तीन कारोबारी दिनों के दौरान एफआईआई गतिविधियों में स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है। तीन कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने नकद बाजार में 14,670 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआई के रुख में यह बदलाव डॉलर इंडेक्स के 100 से नीचे आने और आगे अमेरिकी मुद्रा में और कमजोरी आने की संभावना की वजह से हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार के आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।