₹72 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, इस खबर का असर, एकता कपूर के पास हैं कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर
- Balaji Telefilms Ltd Share: एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयर बीते शुक्रवार को 14% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर 72.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है।

Balaji Telefilms Ltd Share: एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयर बीते शुक्रवार को 14% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर 72.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, बालाजी टेलीफिल्म्स की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में फिल्म की सफलता के लिए एक नोट लिखा है और एकता कपूर और कपूर फैमिली को इसका क्रेडिट दिया है। इसके बाद शुक्रवार को इस शेयर में तेजी देखी गई थी। बता दें कि एकता कपूर के पास बालाजी टेलीफिल्म्स के 1,84,33,254 शेयर हैं। यह 18.16% स्टेक के बराबर है। कंपनी में शोभा कपूर, तुषार कपूर और जितेन्द्र कूपर के पास भी बड़ी हिस्सेदारी है।
कंपनी ने क्या कहा है
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि बड़े बॉलीवुड प्रोडक्शन और क्षेत्रीय फिल्मों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, द साबरमती रिपोर्ट का कलेक्शन शानदार रहा है। द साबरमती रिपोर्ट देशभर में दर्शकों को अपनी दमदार कहानी से आकर्षित कर रही है। फिल्म भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्से पर आधारित है, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से बहुत सराहना मिली है। इसकी मजबूत कहानी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहा है। यही वजह है कि यह फिल्म मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित हो गई है। कंपनी ने कहा कि इसका स्पेशल क्रेडिट निर्माता एकता आर. कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स की टीम को है, जिनकी असाधारण विशेषज्ञता ने इस साहसिक कथा को सिल्वर स्क्रीन पर लाया।
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म धीरज सरना द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है।
बता दें कि एकता कपूर को किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह भारतीय सिनेमा की सोप ओपेरा क्वीन हैं, जिन्होंने विभिन्न भारतीय फिल्म और टेलीविजन चेन का निर्माण किया है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर नागिन तक, एकता कपूर ने इस अवधि में भारतीय दर्शकों को कई धमाकेदार फिल्में भी दी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)