टाटा की कंपनी ने दिया इस फर्म को बड़ा ऑर्डर, ₹24 शेयर की कीमत, आपका है दांव?
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 50:50 के ज्वाइंट वेंचर के तहत महाराष्ट्र में 2470 करोड़ रुपये की पंप भंडारण परियोजना का ठेका हासिल किया है।

Hindustan Construction Company Share: बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ कंपनियों के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। ऐसा ही शेयर- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) का है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 2.23% टूटकर 24.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर में सुस्ती के बीच कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 21.98 रुपये है। शेयर को यह भाव मार्च 2025 में था। जुलाई 2024 में यह शेयर 57.46 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
टाटा पावर से मिला ठेका
दरअसल, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 50:50 के ज्वाइंट वेंचर के तहत महाराष्ट्र में 2470 करोड़ रुपये की पंप भंडारण परियोजना का ठेका हासिल किया है। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इस परियोजना का ठेका टाटा पावर कंपनी से मिला है। 2,470 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर महाराष्ट्र के कर्जत में स्थित 1,000 मेगावाट क्षमता की भीवपुरी ऑफ-स्ट्रीम ओपन लूप पंप भंडारण परियोजना (पीएसपी) के निर्माण के लिए है। ज्वाइंट वेंचर को परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य और अन्य सब्सिडरी कार्य करने होंगे।
टाटा पावर को लेकर बड़ा अपडेट
इस बीच, टाटा पावर ने बताया कि वह देशभर में छतों पर 1.5 लाख से अधिक सौर इकाइयां (सोलर रूफटॉप) स्थापित कर चुकी है। टाटा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि देशभर में छतों पर स्थापित सौर इकाइयों की कुल क्षमता अब लगभग तीन गीगावाट हो गई है। इस परियोजना में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ अन्य निजी एवं सरकारी परियोजनाएं शामिल हैं। टाटा पावर ने कहा कि देश के 300 से अधिक शहरों में इन सौर इकाइयों को छतों पर लगाया जा चुका है। टाटा पावर के शेयर की बात करें तो गुरुवार को 0.38% टूटकर 370.20 रुपये पर बंद हुआ है।