ICICI Bank Q4 Results net profit 12629 crore rupee dividend also announced ICICI Bank को हुआ 12629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर भर रहे हैं हुंकार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Bank Q4 Results net profit 12629 crore rupee dividend also announced

ICICI Bank को हुआ 12629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर भर रहे हैं हुंकार

  • ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिग्गज प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 12629.58 करोड़ रुपये रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 19 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
ICICI Bank को हुआ 12629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर भर रहे हैं हुंकार

ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिग्गज प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 12629.58 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी मार्च तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बता दें, प्राइवेट बैंक की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल को थी।

ये भी पढ़ें:2200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, बैंक को हुआ ₹17616 करोड़ का नेट प्रॉफिट

आईसीआईसीआई बैंक के एनआईआई में इजाफा

इस प्राइवेट बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 11.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। चौथी तिमाही में एनआईआई 42,430.80 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का एनआईआई 37,948.36 करोड़ रुपये रहा है।

1 शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी (ICICI Dividend)

आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक ने कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान एनुअल जनरल मीटिंग में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹117 का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं

शेयरों में तेजी

गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 3.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1406.65 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक का 52 वीक हाई 1408.60 रुपये है। गुरुवार को कंंपनी के शेयर इस स्तर पर पहुंच गए थे। बैंक के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 1048.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,01,948.86 करोड़ रुपये का रहा है। बता दें, 5 साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का भाव 274 प्रतिशत चढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।