ICICI Bank को हुआ 12629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयर भर रहे हैं हुंकार
- ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिग्गज प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 12629.58 करोड़ रुपये रहा है।

ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिग्गज प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 12629.58 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी मार्च तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बता दें, प्राइवेट बैंक की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल को थी।
आईसीआईसीआई बैंक के एनआईआई में इजाफा
इस प्राइवेट बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 11.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। चौथी तिमाही में एनआईआई 42,430.80 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का एनआईआई 37,948.36 करोड़ रुपये रहा है।
1 शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी (ICICI Dividend)
आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक ने कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान एनुअल जनरल मीटिंग में किया जाएगा।
शेयरों में तेजी
गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 3.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1406.65 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का भाव 31 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक का 52 वीक हाई 1408.60 रुपये है। गुरुवार को कंंपनी के शेयर इस स्तर पर पहुंच गए थे। बैंक के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 1048.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,01,948.86 करोड़ रुपये का रहा है। बता दें, 5 साल में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का भाव 274 प्रतिशत चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)