Indian Renewable Energy Development Agency Ltd share hits 5 percent upper circuit ₹32 पर आया था IPO, अब ₹149 पर आ गया भाव, इस खबर के बाद खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency Ltd share hits 5 percent upper circuit

₹32 पर आया था IPO, अब ₹149 पर आ गया भाव, इस खबर के बाद खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट

  • IREDA upper Circuit: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। इरेडा के शेयर आज कारोबार के दौरान 149.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on
₹32 पर आया था IPO, अब ₹149 पर आ गया भाव, इस खबर के बाद खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट

IREDA upper Circuit: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। इरेडा के शेयर आज कारोबार के दौरान 149.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए सबसे रिकॉर्ड लोन बांटे हैं। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में IREDA ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 37,354 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक लोन सैंक्शन किए। यह पिछले वर्ष के 32,587 करोड़ रुपये से 14.63 प्रतिशत अधिक रहा।

क्या है डिटेल

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹23,796 करोड़ का लोन सैंक्शन किया गया। यह एक साल पहले की तिमाही में ₹11,797 की तुलना में दोगुना से अधिक है। तिमाही के लिए लोन डिस्ट्रिब्यूशन 12,869 करोड़ रुपये का रहा, यह Q4FY23 के 11,291 करोड़ रुपये से लगभग 14 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 24 के दौरान कुल मिलाकर ऋण बकाया बुक ₹59,650 करोड़ हो गया, जिससे वित्त वर्ष 23 के दौरान ₹47,076 करोड़ से 26.71% अधिक हो गया। इसके साथ ही Q4FY24 के दौरान मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। Q3FY24 में, IREDA ने टैक्स के बाद लाभ (PAT) में 67% की मजबूत वृद्धि की घोषणा की थी, जो कि ₹ 335.54 करोड़ थी।

 

ये भी पढ़ें:Vistara संकट: 70 फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने टाटा की एयरलाइन से मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:बायजू कर्मचारियों की सैलरी पर संकट, लगातार दूसरे महीने करना होगा इंतजार

32 पर आया था IPO

बता दें कि IREDA का आईपीओ 32 रुपये पर आया था और यह शेयर 56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। IREDA के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 150 प्रतिशत की छलांग लगाई है और बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इसी अवधि के दौरान लगभग 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।