₹323 से टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, कंपनी को मिलने वाला है नया खरीदार
- JSW, डालमिया भारत, जिंदल पावर, वेदांता, GMR, वेलस्पन, और टोरेंट जैसे बड़े नामों ने कंपनी के अधिग्रहण में रुचि व्यक्त की है। इतना ही नहीं अडानी समूह के साथ-साथ दिल्ली स्थित एक बड़े औद्योगिक समूह द्वारा भी समय सीमा से पहले अपना ईओआई जमा करने की संभावना है।

Jaiprakash Associates Limited: जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की तेजी देखी गई और यह 4.03 रुपये पर आ गए थे। लगातार पस्त चल रहे इस शेयर में पिछले तीन दिन से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और इस दौरान यह शेयर करीबन 10% तक चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी के एक अच्छी खबर है। दरअसल, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी को टेकओवर करने के लिए अडानी समेत दिग्गज समूह रेस में हैं।
क्या है डिटेल
कई प्रमुख कारोबारी समूह कथित तौर पर इंफ्रा और सीमेंट सेक्टर में संभावित अधिग्रहण पर नजर गड़ाए हुए हैं। ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, JSW, डालमिया भारत, जिंदल पावर, वेदांता, GMR, वेलस्पन, और टोरेंट जैसे बड़े नामों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण में रुचि व्यक्त की है। इतना ही नहीं अडानी समूह के साथ-साथ दिल्ली स्थित एक बड़े औद्योगिक समूह द्वारा भी समय सीमा से पहले अपना ईओआई जमा करने की संभावना है। कोटक अल्टरनेट एसेट्स भी इस दौड़ में है। रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। शुरुआती चर्चाओं के आधार पर जेएएल की संपत्तियों का मूल्य 2 बिलियन डॉलर (17,300 करोड़ रुपये) से अधिक हो सकता है। 55,493.43 करोड़ रुपये के कुल ऋण के साथ, जेएएल अब कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर लगातार पस्त चल रहे थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 31%, पिछले छह महीने में 41% और सालभर में 78% तक टूट चुका है। वहीं, शेयर 4 जनवरी 323 रुपये पर पहुंच गया था। शेयर का यह भाव साल 2008 में था। यानी तब से अब तक में इसमें करीबन 99% तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 22.75 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 3.41 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,006 करोड़ रुपये है।