Jio Financial share in focus company announced first ever dividend मुकेश अंबानी की यह कंपनी पहली बार दे रही है डिविडेंड, सामने आया एक्सपर्ट्स का टारगेट प्राइस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jio Financial share in focus company announced first ever dividend

मुकेश अंबानी की यह कंपनी पहली बार दे रही है डिविडेंड, सामने आया एक्सपर्ट्स का टारगेट प्राइस

  • Jio Financial share price: जियो फाइनेंशियल ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए मार्च तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में तेज इजाफा देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 19 April 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी की यह कंपनी पहली बार दे रही है डिविडेंड, सामने आया एक्सपर्ट्स का टारगेट प्राइस

Jio Financial share price: मुकेश अंबानी की कंंपनी जियो फाइनेंशियल ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए मार्च तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में तेज इजाफा देखने को मिला है। अब सवाल है कि क्या इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?

क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकता है। कंपनी के शेयरों कीमतों में किसी भी प्रकार की गिरावट निवेशकों के लिए दांव लगाने का अच्छा मौका रहेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर लॉन्ग टर्म में 350 रुपये के लेवल पर जा सकता है।

ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते 2 कंंपनियोंं के शेयरों का हो रहा है बंटवारा, एक की कीमत ₹50 से कम

खबरों में है कंपनी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तिमाही नतीजों पर एसएस वेल्थस्ट्रीट के फाउंडर सुगंधा सचदेव कहते हैं,“रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सालाना और मार्च तिमाही में मिला-जुला असर देखने को मिला था। हालांकि, कंपपनी के एसेट मैनेजमेंट में इजाफा और डिविडेंड का ऐलान पॉजिटिव अपडेट रहा है।”

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 316 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 316 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1613 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 1605 करोड़ रुपये हुआ था। कंपनी एयूएम 10,053 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले महज 173 करोड़ रुपये हुआ था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹117 का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने किया डिविडेंड का ऐलान

इस कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से पहली बार डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सू-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचाार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने का सुझाव नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।