Nandan Denim share surges 10 percent today FII to buy 144312 shares price 3 rupees ₹3 शेयर को खरीदने की मची होड़, हर तरफ से टूटे निवेशक, विदेशी निवेशकों ने भी खरीद डाले 1,44,312 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nandan Denim share surges 10 percent today FII to buy 144312 shares price 3 rupees

₹3 शेयर को खरीदने की मची होड़, हर तरफ से टूटे निवेशक, विदेशी निवेशकों ने भी खरीद डाले 1,44,312 शेयर

  • Penny Stock: आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह शेयर 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसी के साथ यह 3.87 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। विदेशी निवेशकों ने कंपनी के 1,44,312 शेयर खरीदे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
₹3 शेयर को खरीदने की मची होड़, हर तरफ से टूटे निवेशक, विदेशी निवेशकों ने भी खरीद डाले 1,44,312 शेयर

Penny Stock: नंदन डेनिम्स लिमिटेड के शेयरों (Nandan Denim Ltd) में आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई। इसी के साथ यह शेयर आज बीएसई पर 3.87 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक गुड न्यूज है। दरअसल, दिसंबर 2024 तक, अधिकतम शेयर कंपनी के प्रमोटर (51.01 प्रतिशत) के स्वामित्व में है। दिसंबर 2024 में एफआईआई ने 1,44,312 शेयर खरीदे और सितंबर 2024 में 0.57 प्रतिशत की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 0.58 प्रतिशत कर दी। बता दें कि स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई 7.33 रुपये प्रति शेयर था, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो 2.96 रुपये प्रति शेयर था। नंदन डेनिम्स का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से अधिक है।

क्या है डिटेल

नंदन डेनिम लिमिटेड (एनडीएल), 1994 में अपनी स्थापना के बाद से चिरिपाल समूह की आधारशिला रही है, जो एक कपड़ा व्यापार उद्यम से वैश्विक डेनिम पावरहाउस के रूप में विकसित हुई है। आज, यह भारत की प्रमुख और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी डेनिम निर्माता कंपनी है, जो 27 देशों और प्रमुख भारतीय खुदरा विक्रेताओं के विशाल ग्राहक आधार को पूरा करती है। तिमाही नतीजों के अनुसार, Q3FY24 की तुलना में Q3FY25 में रेवेन्यू 100 प्रतिशत बढ़कर 926.15 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने Q3FY25 में 8.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:77% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट को उम्मीद, ₹93 है शेयर का दाम
ये भी पढ़ें:अडानी की इस कंपनी को मिला ₹2800 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट

एक्स स्प्लिट में ट्रेड कर चुकी कंपनी

बता दें कि नंदन डेनिम लिमिटेड (NDL) ने 10-फॉर-1 स्टॉक स्प्लिट का एक्स-ट्रेड किया। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये के दस नए शेयरों में विभाजित किया जाएगा। स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 थी। कंपनी के शेयरों का पीई 11x है जबकि इंडस्ट्री का पीई 25x है। 2.96 रुपये (52-सप्ताह के निचले स्तर) से 3.87 रुपये प्रति शेयर तक, शेयर में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।