100 रुपये से भी नीचे आया यह एनर्जी शेयर, खत्म हो रहा 3 महीने का लॉक-इन पीरियड
- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर BSE में 8% से अधिक लुढ़ककर 96.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में 3 महीने का लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है।

हाल में बाजार में उतरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 96.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है और इस वजह से ही शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 155.30 रुपये है।
NTPC की अपनी सब्सिडियरी में 89% हिस्सेदारी
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में तीन महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है। 18.33 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2 पर्सेंट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, NTPC की सहायक कंपनी है। एनटीपीसी की अपनी इस सब्सिडियरी में 89 पर्सेंट हिस्सेदारी है। दिसंबर 2024 तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू 4.1 पर्सेंट बढ़ा था। वहीं, कंपनी के इबिट्डा में 2.3 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। सालाना आधार पर कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट आई।
IPO प्राइस से भी नीचे आए कंपनी के शेयर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 108 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 नवंबर 2024 को खुला था और यह 22 नवंबर 2024 तक ओपन रहा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 फरवरी 2025 को गिरावट के साथ 96.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 127.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 96.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।