paytm is trading on a bullish note in a falling market price may reach rs 1250 गिरावट भरे बाजार में पेटीएम पर चढ़ा तेजी का रंग, ₹1,250 पर पहुंच सकता है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm is trading on a bullish note in a falling market price may reach rs 1250

गिरावट भरे बाजार में पेटीएम पर चढ़ा तेजी का रंग, ₹1,250 पर पहुंच सकता है भाव

  • Paytm Share Price: कमजोर मार्केट के बावजूद पेटीएम के शेयर की कीमत मंगलवार को 3% से अधिक तक उछल गई। 11 मार्च को सुबह 10:33 बजे, शेयर की कीमत ₹685.80 प्रति शेयर पर पहुंच गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
गिरावट भरे बाजार में पेटीएम पर चढ़ा तेजी का रंग, ₹1,250 पर पहुंच सकता है भाव

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयर पर तेजी का रंग यानी हरा रंग चढ़ा है। कमजोर मार्केट के बावजूद इसकी कीमत मंगलवार को 3% से अधिक तक बढ़ गई। 11 मार्च को सुबह 10:33 बजे, शेयर की कीमत ₹685.80 प्रति शेयर पर पहुंच गई।

शेयर की कीमत में यह बढ़त तब देखी गई जब कंपनी ने 9 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने अपने कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन योजनाओं (ESOP) के तहत 84,793 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

रविवार (9 मार्च) को एक्सचेंज फाइलिंग में, पेटीएम ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन योजना (ESOP) 2019 और ESOP 2008 के तहत पात्र कर्मचारियों को ₹1 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:पेटीएम मुश्किलें बढ़ीं, ED की नोटिस में OCL के MD का भी नाम

84,377 शेयर अलॉट किए गए

ESOP 2019 के तहत कुल 84,377 शेयर अलॉट किए गए, जबकि ESOP 2008 के तहत 416 शेयर जारी किए गए, जिनकी एक्सरसाइज प्राइस ₹9 प्रति शेयर थी। इस अलाटमेंट के बाद, कंपनी का जारी, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल ₹63.76 करोड़ से बढ़कर ₹63.77 करोड़ हो गया है।

हाल ही में, कंपनी ने ESOP से जुड़े कई ऐलान किए हैं। पिछले महीने, उसने ESOP 2019 के तहत 1.36 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए थे, जबकि जनवरी में इसी योजना के तहत 2.03 लाख स्टॉक ऑप्शन आवंटित किए गए थे।

घट रहा कंपनी का घाटा

वित्तीय मोर्चे पर, पेटीएम ने Q3 FY25 में अपने कंसोलिडेटेड नेट लॉस को 6% घटाकर ₹208.5 करोड़ कर दिया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹221.7 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेशन से होने वाला राजस्व FY24 के ₹2,850.5 करोड़ से घटकर ₹1,827.8 करोड़ रह गया।

कंपनी कर रही रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना

इस बीच, कंपनी को रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने पेटीएम और उसकी दो सहायक कंपनियों को लगभग ₹611 करोड़ के लेन-देन में FEMA के कई प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में शो कॉज नोटिस जारी किया था।

पेटीएम खरीदें, बेचें या होल्ड करें

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने पेटीएम के शेयर को 'Buy' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,250 रखा है, जो मौजूदा कीमत से 40% तक की बढ़त का संकेत देता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हम पेटीएम का मूल्य 70X FY27E PER (हमारे कंज्यूमर इंटरनेट कवरेज के ट्रेडिंग मल्टीपल्स के अनुरूप) पर लगाते हैं, जिससे मार्च 2026 का टारगेट प्राइस ₹1,250 होता है। यह मौजूदा कीमत से 40% ऊपर है। हम 'खरीदने' की सलाह देते हैं।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।