Paytm s new service gets SEBI s approval share prices rise पेटीएम की इस नई सर्विस को सेबी का अप्रूवल, शेयर के चढ़े भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm s new service gets SEBI s approval share prices rise

पेटीएम की इस नई सर्विस को सेबी का अप्रूवल, शेयर के चढ़े भाव

  • Paytm Share Price: पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयर 5.62 पर्सेंट ऊपर 727.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज सुबह 697 रुपये पर खुलने के बाद ये 742.50 रुपये के दिन के उच्च स्तर तक पहुंचे थे। पेटीएम के शेयरों में उछाल के पीछे सेबी का एक अप्रूवल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
पेटीएम की इस नई सर्विस को सेबी का अप्रूवल, शेयर के चढ़े भाव

पेटीएम के शेयरों में आज बंपर तेजी है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयर 5.62 पर्सेंट ऊपर 727.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज सुबह 697 रुपये पर खुलने के बाद ये 742.50 रुपये के दिन के उच्च स्तर तक पहुंचे थे। पेटीएम के शेयरों में उछाल के पीछे सेबी का एक अप्रूवल है।

पेटीएम ने मंगलवार, 18 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सूचित किया कि उसे सेबी से पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के रूप में सेवाएं प्रदान करने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही, वन-97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाला यह पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म अब SEBI-अनुपालन वाली रिसर्च सर दे सकेगा, जैसे निवेश संबंधी सुझाव, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-आधारित विश्लेषण।

पेटीएम मनी ऐप में जुड़ेंगी सेवाएं

18 मार्च को शुरुआती ट्रेडिंग में वन-97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगभग 6% की तेजी देखी गई। ये सभी सेवाएं पेटीएम मनी ऐप में रिसर्च और एडवाइजरी ऑफरिंग के तौर पर जोड़ी जाएंगी। कंपनी ने फाइलिंग में कहा, "यह माइलस्टोन पेटीएम मनी के उद्देश्य के साथ मेल खाता है, जो निवेश इकोसिस्टम में अपनी पेशकशों को बढ़ाने, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स दोनों को एक्सपर्ट-बैक्ड इनसाइट्स प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।"

ऑटोमैटिक पेमेंट कटौती की सुविधा

इससे पहले इसी महीने पेटीएम ने इक्विटी ब्रोकिंग ऐप्स पर ट्रेडिंग के लिए बैंक खातों से ऑटोमैटिक पेमेंट कटौती की सुविधा भी शुरू की थी। 'UPI ट्रेडिंग ब्लॉक्स' एक ऑटोमैटेड प्रोसेस है, जो NPCI के UPI इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है। इसमें ट्रेड एक्जीक्यूशन के दौरान फंड्स काटे जाते हैं, और हर बार UPI पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती। यह सुविधा पारदर्शिता बढ़ाती है, क्योंकि पैसा निवेशक के बैंक खाते में तब तक रहता है, जब तक कि ट्रेड के लिए जरूरत न हो।

UPI ट्रेडिंग ब्लॉक्स के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "एक बार ट्रेड पूरा हो जाने के बाद, यूजर्स पेटीएम ऐप के जरिए अपने फंड्स को ट्रैक और मैनेज कर सकते हैं। फिलहाल, यह सुविधा एक्सिस बैंक (@ptaxis) और यस बैंक (@ptyes) के UPI हैंडल्स के लिए उपलब्ध है, और जल्द ही एसबीआई (@ptsbi) और एचडीएफसी बैंक (@pthdfc) के लिए भी शुरू की जाएगी।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।