Power stock anil ambani Reliance Power Share soared more than 3100 Percent 3100% उछल गए अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर, लगातार 7 दिन से तूफानी तेजी, फंड जुटाने की है तैयारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock anil ambani Reliance Power Share soared more than 3100 Percent

3100% उछल गए अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर, लगातार 7 दिन से तूफानी तेजी, फंड जुटाने की है तैयारी

  • रिलायंस पावर के शेयर लगातार 3 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% की तेजी के साथ 36.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3100% से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on
3100% उछल गए अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर, लगातार 7 दिन से तूफानी तेजी, फंड जुटाने की है तैयारी

Power Stock: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 36.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार 3 दिन से अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन से कंपनी के शेयरों में तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 3100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले दिनों रिलायंस पावर को लेकर कई बड़ी खबरें आई हैं।

रिलायंस पावर के शेयरों में 3100% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2024 को 36.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3116 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 177 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक साल में 90 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 19.08 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 20 सितंबर 2024 को 36 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 100 रुपये से अधिक का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक

5 दिन में कंपनी के शेयरों में 21% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में 5 दिन में 21 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को 30.04 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2024 को 36.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 3 दिन से अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.07 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

ये भी पढ़ें:IIFL के गोल्ड लोन कारोबार से रोक हटते ही शेयर बने रॉकेट

23 सितंबर को है कंपनी की बोर्ड मीटिंग
रिलायंस पावर (Reliance Power) ने अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग सोमवार 23 सितंबर 2024 को होनी है। इस बैठक में इक्विटी शेयर या इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज इश्यूअंस के जरिए लॉन्ग टर्म फंड्स जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू और फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स समेत कई विकल्पों पर विचार कर रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।