पेनी स्टॉक निकला मल्टीबैगर, 11 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति, आज अपर सर्किट पर शेयर
- मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक RIR Power Electronics के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2086.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक साल में यह स्टॉक 160 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार एक ऐसा क्षेत्र है जहां रिटर्न के लिए इंतजार करना पड़ता है। अगर आपने सही स्टॉक पर दांव लगाया हो तो पेनी स्टॉक भी समय के साथ मोटा रिटर्न दे जाते हैं। आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (RIR Power Electronics) के शेयरों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। 2014 में कंपनी के शेयरों का भाव 9.20 रुपये था। जोकि अब 2025 में 2086 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी 11 सालों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1986 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है।
अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश 11 साल पहले आरआईआर में किया होता तो उनका रिटर्न बढ़कर 2.26 करोड़ रुपये हो गया होता। यानी निवेशक करोड़पति बन गए होते।
आज कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक RIR Power Electronics के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2086.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले एक साल में यह स्टॉक 160 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स के 2.04 प्रतिशत के रिटर्न से कई गुना अधिक है। बता दें, बीते 5 साल में कंपनी ने 6000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
कंपनी 2022 से निवेशकों को लगातार डिविडेंड भी दे रही है। 2022 में एक शेयर पर 1 रुपये, 2023 में एक शेयर पर 1.50 रुपये और 2024 में एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है।
फाइनेंशियल कंडीशन कैसी है?
RIR Power Electronics का रेवन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 20.42 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 36.50 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.48 करोड़ रुपये रहा है। यह भी बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)