अगर आपके पास है इस कंपनी के 1 शेयर तो फ्री में मिलेंगे 9 और शेयर, कंपनी का ऐलान, अभी खरीदने का मौका
- SKY Gold के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हाल ही में 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास इस कंपनी के 1 शेयर हैं तो आपको 9 शेयर फ्री में मिलेंगे।

SKY Gold Share: स्काई गोल्ड के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हाल ही में 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट तक इस कंपनी के 1 शेयर हैं तो आपको 9 शेयर फ्री में मिलेंगे। बता दें कि स्काई गोल्ड ने 26 अक्टूबर को कहा कि उसके बोर्ड ने 9:1 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, रिकॉर्ड डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। अब 13 नवंबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग तय की गई है। बता दें कि कंपनी के शेयर वर्तमान में 3400 रुपये का है।
कंपनी ने पहले भी बांटे हैं बोनस शेयर
स्काई गोल्ड का मार्केट कैप ₹4,985.44 करोड़ से अधिक है। स्काई गोल्ड ने पहले 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसका मतलब है कि प्रत्येक एक पर एक मुफ्त शेयर। बता दें कि बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए गए पूर्ण भुगतान वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं। जब कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो उसके शेयरधारकों को उन्हें प्राप्त करने के लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगती है। आपको मिलने वाले बोनस शेयरों की संख्या कंपनी में पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर निर्भर करती है।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर महीनेभर में 30%, पिछले छह महीनों में 175% तक चढ़ गए हैं। इस साल अब तक 240% और पिछले एक साल में यह शेयर 351% चढ़ा है। बता दें कि स्काई गोल्ड सोने की ज्वेलरी का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग कारोबार में सक्रिय है। कंपनी अपने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप विभिन्न प्रकार के डिजाइन पेश करती है।