Sky Gold to give 9 bonus Share company Share rallied 5 Percent after announcement 1 शेयर पर 9 फ्री शेयर बांट रही मल्टीबैगर कंपनी, ऐलान के बाद शेयरों में रॉकेट सी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sky Gold to give 9 bonus Share company Share rallied 5 Percent after announcement

1 शेयर पर 9 फ्री शेयर बांट रही मल्टीबैगर कंपनी, ऐलान के बाद शेयरों में रॉकेट सी तेजी

  • स्काई गोल्ड ने 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 9 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 9 फ्री शेयर बांट रही मल्टीबैगर कंपनी, ऐलान के बाद शेयरों में रॉकेट सी तेजी

जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। स्काई गोल्ड के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 3606.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है। स्काई गोल्ड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी के बोर्ड ने 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 9 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

दूसरी बार बोनस शेयर बांट रही है कंपनी
स्काई गोल्ड (Sky Gold) हाल के सालों में अपने शेयरहोल्डर्स को दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने और इसका प्राइस घटाने के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करती है। बोनस शेयर के बाद कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए और अफॉर्डेबल हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 2500 रुपये के पार सोलर कंपनी के शेयर, IPO में 1503 रुपये था भाव

5 साल में शेयरों में 3600% से ज्यादा का उछाल
स्काई गोल्ड (Sky Gold) के शेयरों में पिछले 5 साल में 3600 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयर 6 नवंबर 2019 को 90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 3606.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्काई गोल्ड के शेयरों में पिछले 2 साल में 2000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2022 को 161 रुपये पर थे। स्काई गोल्ड के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को 3600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 370 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। स्काई गोल्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3687 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 680.35 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।