83% चढ़ेगा यह शेयर, नुवामा का अनुमान, प्रमोटर्स ने खरीद डाले 27 लाख शेयर, ₹103 पर आया भाव
- Zee Entertainment shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में करीब 5% की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। कंपनी के शेयर 103.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Zee Entertainment shares: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में करीब 5% की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। कंपनी के शेयर 103.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा द्वारा कंपनी के प्रमोटरों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कहने के बाद शुक्रवार, 7 मार्च को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखी गई। जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटरों ने ओपन मार्केट से कंपनी के लगभग 27 लाख शेयर खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये थी, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी पहले के 3.99% से बढ़कर 4.28% हो गई। कंपनी के शेयरों का पिछला बंद प्राइस 98.13 रुपये है।
क्या है डिटेल
नुवामा ने जी एंटरटेनमेंट को अगले 12 महीनों में ₹185 के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है। जिसका अर्थ है कि मौजूदा स्तरों से 83% से अधिक की संभावित बढ़त। नुवामा ने अपने नोट में लिखा, "इससे अल्पसंख्यक निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।" दिसंबर तिमाही में लगातार सात तिमाहियों में विस्तार के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू मजबूत बना हुआ है। नुवामा के नोट में कहा गया है कि विज्ञापन रेवेन्यू, जो वर्तमान में कमजोर है, शहरी मांग में सुधार के कारण वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही तक ठीक होना शुरू हो सकता है। नुवामा नोट के अनुसार, गेमिंग एक और अवसर है जिसका जी मूल्यांकन कर रहा है और इनऑर्गेनिक अवसरों के लिए भी खुला है। मूल्यांकन के मोर्चे पर, जी एंटरटेनमेंट 10 गुना मूल्य-से-आय पर कारोबार कर रहा है, जबकि एक साल का औसत 14 गुना है।
अन्य एनालिस्ट की राय
20 एनालिस्ट ने जी एंटरटेनमेंट पर कवरेज की है, जिनमें से 10 ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, जबकि पांच ने स्टॉक पर 'होल्ड' और 'सेल' रेटिंग दी है। जी एंटरटेनमेंट के शेयर 5% तक बढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक में 7% की गिरावट आई है। सालभर में यह शेयर 35% तक टूटा है। पांच साल में इसमें 53% तक की गिरावट आई है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।