हर 1 पर 2 बोनस शेयर देने का किया ऐलान, साथ ही डिविडेंड भी बांटेगी कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹197 पर आया शेयर
- Bonus share, Dividend: एजुकेशन प्रोवाइडर नॉलेज एकेडमी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 197.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दो बड़े ऐलान है।

Bonus share, Dividend: एजुकेशन प्रोवाइडर नॉलेज एकेडमी लिमिटेड के शेयर (Vantage Knowledge Academy Ltd) आज मंगलवार को 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 197.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दो बड़े ऐलान है। दरअसल, नॉलेज एकेडमी लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने आज 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
क्या है डिटेल?
नॉलेज एकेडमी लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने आज 07 जनवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में 2:1 के रेशियो में पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों पर बोनस इश्यू पर विचार और सिफारिश की है। साथ ही कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर ₹0.10 अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। निदेशक मंडल ने आज यानी 07 जनवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी। निदेशक मंडल ने उक्त अंतरिम लाभांश के लिए इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता और पात्रता निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
कंपनी के शेयरों के हाल
17 दिसंबर, 2024 को शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹270.70 पर पहुंच गया था, जबकि 52-सप्ताह का निचला स्तर 10 जनवरी, 2024 को ₹10.81 था। 7 जनवरी, 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप ₹2,243.49 करोड़ है। पिछले पांच सालों में शेयरों में लगभग 14,600 प्रतिशत की तेजी आई है।