Aeron Recruitment for 137 posts of Scientist in Aeronautical Company Agency check details एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी में साइंटिस्ट के 137 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Aeron Recruitment for 137 posts of Scientist in Aeronautical Company Agency check details

एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी में साइंटिस्ट के 137 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 137 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें साइंटिस्ट- बी और साइंटिस्ट- सी के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार एडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी में साइंटिस्ट के 137 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 137 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें साइंटिस्ट- बी और साइंटिस्ट- सी के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार एडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों से संबंधित योग्यता, चयन आदि महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है...

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, कुल पद : 137

साइंटिस्ट - बी, पद : 105

(विषय के अनुसार पदों का ब्योरा )

● कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग , पद : 26

● इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग , पद : 16

● इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद : 15

● मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 33

● मेटालर्जी इंजीनियरिंग, पद : 02

● एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, पद : 13

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री हो। प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री/पीएचडी और वैध गेट स्कोर के साथ ही तीन वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

वेतनमान : 90,789 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।

साइंटिस्ट - सी, पद : 32

(विषय के अनुसार पदों का ब्योरा )

● कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग , पद : 05

● इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग , पद : 06

● इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद : 04

● मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 12

● मेटालर्जी इंजीनियरिंग, पद : 01

● एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री और (विमान सामग्री / विशेष कोटिंग्स / विशेष मिश्र धातुओं का विकास / परीक्षण) में तीन वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 1,08,073 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://ada. gov.in) पर लॉगिन करें। यहां सामने ही क्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज 'ADV - 130' नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।

● नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● अब नोटिफिकेशन में दिए गए https:// ada.gov.in/adv_130/ लिंक पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

● इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे - नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।

● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे - रेज्यूम, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

● अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें।

अधिक जानकारी यहां

● ई-मेल : admin-hr.ada@gov.in

● हेल्पलाइन नंबर :080-25233060

ये भी पढ़ें:सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से फैसला होगा