डीयू VC इंटर्नशिप 2025: जानें कब से शुरू होंगे आवेदन, योग्यता व कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
- DU Summer Internship: डीयू ने वाइस चांसलर समर इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। जानें समर इंटर्नशिप से जुड़ी खास बातें-

DU Summer Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय वाइस चांसलर समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के योग्य छात्र जो इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या dsw.du.ac.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप जून व जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी। डीयू समर इंटर्नशिप के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।
योग्यता- विश्वविद्यालय के अनुसार, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर किसी भी कोर्स या स्ट्रीम में पढ़ने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी रेगुलर छात्र समर इंटर्नशिप 2025 प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर के छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र नहीं हैं।
इसके अलावा जो छात्र पहले ही वीसीआईएस (समर/पार्ट टाइम) का लाभ उठा चुके हैं, वे समर इंटर्नशिप 2025 के लिए पात्र नहीं हैं।
समर इंटर्नशिप से जुड़ी खास बातें- समर इंटर्नशिप प्रति सप्ताह नियमित 20 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को 11,025 प्रति माह रुपए का वजीफा दिया जाएगा।
आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को अपने 15 अप्रैल 2025 के बाद विधिवत मुहर लगी और हस्ताक्षर वाला प्रिंसिपल/संस्थान/कॉलेज/केंद्रों के प्रमुख से लेटरहेड पर एक 'सिफारिश पत्र' अपलोड करना होगा।