IIT Campus Placement: Internship stipend in IIT reached 5 lakhs maximum salary package 2 crore job offer IIT Campus Placement : आईआईटी में इंटर्नशिप स्टाइपेंड 5 लाख पहुंचा, बेस्ट पैकेज 2.2 करोड़ रुपये, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Campus Placement: Internship stipend in IIT reached 5 lakhs maximum salary package 2 crore job offer

IIT Campus Placement : आईआईटी में इंटर्नशिप स्टाइपेंड 5 लाख पहुंचा, बेस्ट पैकेज 2.2 करोड़ रुपये

  • आईआईटी बीएचयू में एक मार्च तक 1177 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। इसमें प्री-प्लेसमेंट भी शामिल हैं। वहीं 445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
IIT Campus Placement : आईआईटी में इंटर्नशिप स्टाइपेंड 5 लाख पहुंचा, बेस्ट पैकेज 2.2 करोड़ रुपये

आईआईटी बीएचयू में एक मार्च तक 1177 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। इसमें प्री-प्लेसमेंट भी शामिल हैं। वहीं 445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है। इस बार पेड इंटर्नशिप के लिए उच्चतम स्टाइपेंड पांच लाख रुपये प्रति माह है। जो अब तक मिले स्टाइपेंड में सबसे ज्यादा है। आईआईटी बीएचयू में अब तक हुए प्लेसमेंट में सालाना अधिकतम पैकेज 2 करोड़ 20 लाख है। वहीं औसत पैकेज 22 लाख से ज्यादा है। औसतन इंटर्नशिप स्टाइपेंड एक लाख 24 हजार रुपये है। दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 10 से ज्यादा छात्रों को एक करोड़ का पैकेज मिला है। इस सत्र का प्लेसमेंट ड्राइव 30 अप्रैल तक चलेगा। आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 1500 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें बीटेक, एमटेक, आईडीडी के छात्र शामिल हैं। प्लेसमेंट में 250 से ज्यादा राष्ट्रीय, बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को ऑफर दिया है।

28 दिन में 4 पेटेंट, डीआरडीओ से मिला प्रोजेक्ट

आईआईटी बीएचयू को फरवरी के 28 दिनों में चार नए पेटेंट मिले हैं। वहीं आईआईटी ने इसी माह में 10 नए पेटेंट फाइल किए है। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं 393 परियोजनाओं पर परीक्षण और परामर्श शुरू हुआ। आईआईटी को सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें डीआरडीओ से भी एक प्रोजेक्ट शामिल है।

आईआईटी बीएचयू के सभी विभागों में किसी न किसी विषय पर शोध चल रहा है। ऐसे में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसपर काम करने वाले प्रोफेसर हर साल पेटेंट फाइल करते हैं। हर महीने आईआईटी से 8-10 पेटेंट फाइल होते हैं। कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिसमें चार से पांच साल का पेटेंट मिला है। फरवरी में आईआईटी को मिले चार पेटेंट में दो 2019, एक-एक 2020 और 2023 में फाइल हुए थे। इसमें जल के नमूने में आर्सेनाइट का पता लगाने के लिए अपकन्वर्टिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने की विधि, दूसरा कोलाइडल क्वांटम डॉट्स आधारित लोन सेंसिटिव फील्ड इफेक्ट ड्रांजिटर, बैक्टीरिया कोशिकाओं को निष्क्रिय करने को थ्री इलेक्ट्रोड सिस्टम, अल्ट्रा स्पेस मैटिक्स कॉन्वर्टर सहायक शूट-थ्रू स्विच हैं।

ये भी पढ़ें:डीयू के इस कॉलेज के छात्र को रिकॉर्ड 36 लाख का सैलरी पैकेज

पांच करोड़ की सात नई परियोजनाएं

आईआईटी बीएचयू को फरवरी में 5 करोड़ 23 लाख 75 हजार की फंडिंग के सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें डीआरडीओ का प्रोजक्ट भी है। इसे आईआईटी को तीन साल में पूरा करना होगा। इसके अलावा अडानी, आईसीएमआर ने भी प्रोजेक्ट दिया है।