GK Questions for Competitive Exam Know about most powerful passports in the world GK Questions 2022: ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, बिना परेशानी के घूम सकते हैं 193 देश, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़GK Questions for Competitive Exam Know about most powerful passports in the world

GK Questions 2022: ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, बिना परेशानी के घूम सकते हैं 193 देश

GK Questions for Competitive Exam 2022: एक देश से दूसरे देश जाने के लिए पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं। जो व्यक्ति की पहचान और नेशनलिटी के बारे में जानकारी देता है। लंदन की इमिग्रेशन कंसल्टेंसी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 July 2022 05:56 PM
share Share
Follow Us on
GK Questions 2022: ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, बिना परेशानी के घूम सकते हैं 193 देश

GK Questions for Competitive Exam 2022: एक देश से दूसरे देश जाने के लिए पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं। जो व्यक्ति की पहचान और नेशनलिटी के बारे में जानकारी देता है। लंदन की इमिग्रेशन कंसल्टेंसी 'हेनले एंड पार्टनर्स' ने नई पासपोर्ट इंडेक्स की रैकिंग लिस्ट जारी की है। जिसमें भारत समेत 199 पासपोर्ट के बारे में बताया है कि कौनसा पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है। आपको बता दें, जिन देशों का पासपोर्ट जितना शिक्तिशाली होता है, उन देशों के नागरिकों को अधिक से अधिक दूसरे देशों में घूमने का मौका बिना किसी परेशानी के मिलता है।

Check Here Henley Passport Index- Direct Link

कई प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं। हो सकता है अब किसी परीक्षा में पासपोर्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएं ऐसे में हम आपको पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं और इसी के साथ बताने जा रहे हैं किस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली और कमजोर हैं।

1-  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, जापान, सिंगापुर और साउथ कोरिया के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं।

2-  एक जापानी पासपोर्ट आपको 193 देशों में बिना किसी परेशानी की यात्रा करा सकता है।

3- दूसरे स्थान पर सिंगापुर और साउथ कोरिया हैं, जिसका पासपोर्ट से आप बिना किसी परेशानी के 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

4-  तीसरे स्थान पर जर्मनी और स्पेन हैं, जिसके पासपोर्ट से आप बिना किसी परेशानी के 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

5- चौथे स्थान पर फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग (Luxembourg) हैं। इनके पासपोर्ट से इस देश के नागरिक 189 देशों में धूमने के लिए स्वतंत्र हैं।

6- पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन हैं। इन देशों के पासपोर्ट से नागरिक सरलता से 188 देश घूम सकता है।

7-  रैकिंग में अफगानिस्तान के पासपोर्ट 112वें स्थान पर है जो  सबसे कमजोर पासपोर्ट बन गया है। इस पासपोर्ट के जरिए सिर्फ 27 देशों में सीधी यात्रा की इजाजत है।

किस नंबर पर है भारत का पासपोर्ट?

भारतीय पासपोर्ट तीन पायदान चढ़कर 87वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल यह 90वें स्थान पर था। अब भारतीय पासपोर्टधारक 60 देशों में बिना वीजा लिए यात्रा कर सकते हैं। पहले यह संख्या 59 थी। बता दें, सीरिया, इराक और अफगानिस्तान भारत से पीछे हैं।  

क्या है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग का लिस्ट तैयार करता है । बता दें,   इंडेक्स तैयार करने में 17 साल के डेटा का उपयोग होता है। यह इंडेक्स अमीर व्यक्तियों और सरकारों को दुनिया भर में नागरिकता के मूल्य का आकलन करने में मदद करता है। इसी के आधार पर वीजा-ऑन-अराइवल एक्सेस प्रदान किया जाता है। पासपोर्ट इंडेक्स किसी एक देश के दूसरे देशों के साथ राजनयिक संबंधों की मजबूती को परिभाषित करता है।