TS Inter Results 2025 Telangana IPE 1st, 2nd year results how to check at tgbie.cgg.gov.in TS Inter Results 2025: 22 अप्रैल को तेलंगाना इंटर रिजल्ट, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़TS Inter Results 2025 Telangana IPE 1st, 2nd year results how to check at tgbie.cgg.gov.in

TS Inter Results 2025: 22 अप्रैल को तेलंगाना इंटर रिजल्ट, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • TS Inter Results 2025: तेलंगाना इंटर रिजल्ट 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को जारी किया जाएगा। जानें टीएस इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक किया जा सकता है-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
TS Inter Results 2025: 22 अप्रैल को तेलंगाना इंटर रिजल्ट, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

TS inter Result 2025: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से टीएस फर्स्ट व सेकेंड ईयर रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। टीएस इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परिणाम को tsbie.cgg.gov.in पर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। जानें कैसे चेक कर सकेंगे टीएस इंटर रिजल्ट 2025:

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर विजिट करें।

2. होम पेज पर उपलब्ध टीएस प्रथम या द्वितीय वर्ष रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:बिहार में सिपाहियों की बंपर भर्तियां, आवेदन की आखिरी डेट नजदीक

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट चेक करने का लिंक लाइव हिन्दुस्तान पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की थ्योरी परीक्षा 5 से 24 मार्च तक और सेकेंड ईयर की थ्योरी परीक्षा 6 से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। पेपर सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे।

आपको बता दें कि बीते साल 2024 में टीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 60.01 प्रतिशत था। लड़कियों का पास प्रतिशत 68.35% और लड़कों का पास प्रतिशत 51.50% रहा था। इस बीच, जो छात्र आईपीई मार्च परीक्षा में सफल नहीं हो सकेंगे, उन्हें कॉपर्टमेंट परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा।