India will become 1st Nation to Play Most ICC Finals beat Australia Pakistan at 6th position ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाला देश बनेगा भारत, टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will become 1st Nation to Play Most ICC Finals beat Australia Pakistan at 6th position

ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाला देश बनेगा भारत, टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

  • ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के मामले में टीम इंडिया नंबर वन है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। वहीं, पाकिस्तान की टीम टॉप 5 में भी शामिल नहीं है। उन्होंने कुल मिलाकर 6 फाइनल अब तक खेले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाला देश बनेगा भारत, टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

टीम इंडिया ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया, बल्कि एक इतिहास भी रच दिया। भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम है, जो 14वां फाइनल आईसीसी टूर्नामेंट का खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 फाइनल आईसीसी इवेंट्स के खेले हैं। इस तरह भारतीय टीम 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। इस मामले में भारत ने उनकी बराबरी की है।

दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 14 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि भारतीय टीम भी इतनी ही बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, भारतीय टीम सबसे पहले 14 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाली टीम बनेगी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है? इसके पीछे का कारण आप जान लीजिए।

ये भी पढ़ें:इंडिया को नहीं मिल रहा नाजायज फायदा, गंभीर ने लगाई बातें बनाने वालों की क्लास

भारत 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा, जो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का 14वां फाइनल होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में अपना 14वां फाइनल आईसीसी इवेंट का खेलेगी, जब टीम साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है। उसने सिर्फ 6 बार ही आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। उनसे आगे श्रीलंका (7), वेस्टइंडीज (8) और इंग्लैंड (9) की टीम है।

सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाली टीमें

14 - भारत*

13 - ऑस्ट्रेलिया

9 - इंग्लैंड

8 - वेस्टइंडीज

7 - श्रीलंका

6 - पाकिस्तान

6 - न्यूजीलैंड

3 - दक्षिण अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले हैं। इसके अलावा टीम एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है और इस बार भी टीम फाइनल में है। वहीं, इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में चार फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप में 3 फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी के 4 फाइनल अब तक खेले हैं। पांचवीं बार भारत फाइनल में है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |