Gautam Gambhir rubbishes undue advantage talks says It is as a neutral venue for us as it is for any other team टीम इंडिया को नहीं मिल रहा नाजायज फायदा, गौतम गंभीर ने लगाई बातें बनाने वालों की क्लास, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir rubbishes undue advantage talks says It is as a neutral venue for us as it is for any other team

टीम इंडिया को नहीं मिल रहा नाजायज फायदा, गौतम गंभीर ने लगाई बातें बनाने वालों की क्लास

  • गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई नाजायज फायदा नहीं मिल रहा है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया को नहीं मिल रहा नाजायज फायदा, गौतम गंभीर ने लगाई बातें बनाने वालों की क्लास

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो इसका दावा कर रहे हैं कि दुबई में खेलने का भारत को अनुचित लाभ मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है। गंभीर ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से भारतीय का इस मैदान पर कोई नेट सेशन आयोजित नहीं हुआ है।

भारतीय टीम ने सारे मैच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले और सभी मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है, लेकिन कौन सा अनुचित फायदा? सबसे पहली बात तो यह कि हमारे लिए भी यह उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है, जितना बाकी टीमों के लिए। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर हमने आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।’’

ये भी पढ़ें:इस अफसोस में 15 महीने जकड़े रहे KL राहुल, अब AUS को हराकर मिला होगा सुकून

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हम आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। यहां और वहां के हालात में 180 डिग्री का अंतर है। कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। मुझे नहीं लगता कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला है।’’ गंभीर ने यह भी कहा कि भारत ने हालात का पहले से पता होने के कारण चार स्पिनरों को नहीं उतारा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही, क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है। हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी ऑलराउंडर थे।’’ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती प्रोपर स्पिनर थे, जबकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल प्रोपर ऑलराउंडर हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |