SRH vs GT Pitch Report IPL 2025 Match 19th Rajiv Gandhi International Stadium Records and Highest Score Toss Prediction SRH vs GT Pitch Report: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs GT Pitch Report IPL 2025 Match 19th Rajiv Gandhi International Stadium Records and Highest Score Toss Prediction

SRH vs GT Pitch Report: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

  • SRH vs GT Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 19वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
SRH vs GT Pitch Report: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

SRH vs GT Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 19वां मैच आज यानी रविवार, 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच वर्सेस जीटी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, पैट कमिंस और शुभमन गिल, आधा घंटा पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है। एक तरफ गुजरात टाइटंस की नजरें जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। आईए एक नजर डालते हैं SRH vs GT पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें:रियान पराग की वजह से आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, अंपायर ने नहीं दी नो बॉल

SRH vs GT पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजों के लिए जन्नत माने जाने वाली इस पिच पर आज भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। अभी तक इस सीजन में यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही हाईस्कोरिंग रहे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरआर 242 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में हैदराबाद को भले ही हार मिली हो, मगर दोनों टीमों ने 190 रनों का आंकड़ा छुआ था। आज भी फैंस को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 79

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 35 (44.30%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 44 (55.70%)

हाईएस्ट स्कोर- 286/6

लोएस्ट स्कोर- 80

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 193/5

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 162.69

ये भी पढ़ें:सैमसन की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, पर्पल कैप के लिए 2 विदेशियों में जंग

SRH vs GT स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |